SAFALTA

कोशिशों की राहों पर पैर चुमती सफलता ,

किस्मत के सहारे गले लगती असफलता I

कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है ,

अथक प्रयासो से मिली सफलता की गुंजी है I

हौसलों के उड़ानों ने सदा बुलंदी चूमी है ,

पस्त हौसलों के पास असफलता घुमी है I

होगी हर मुश्किल आसान गर इरादे पक्के ,

अडिग इरादो ने नाकामों के छुड़ाये छक्के I

 

 

 

जब मिलेगी मंजिल तुझको ,

तेरी सफलता शोर मचाएगी I

इच्छा शक्ती को मरने ना देना ,

आसमा तू चुमेगा I

मन को अपने एकाग्र कर ,

निरन्तर आगे बदते रहना I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *